टाइम पास दोस्त
अरे सोनालिका यह कैसे दोस्त है, तुम्हारी, इतना भी नहीं समझती कि तुम रोमिंग में हो।
कोई बात नहीं माँ , उसे नौकरी नहीं मिल रही वह तनाव में है, मुझसे बात करके हल्की हो जाती है।
(ऑफिस में)
सोनालिका तुम आधे घण्टे से डेस्क पर नहीं थी, बॉस खोज रहे थे तुम्हे, क्या हुआ।
अरे वो मेरी फ्रेंड है ना दीपाली परेशान है, उसे नौकरी नहीं मिल रही, उसका आज का इंटररव्यू भी फेल हुआ, डिप्रेस थी, उसी को ढांढस बंधा रही थी।।
दो महीने बाद
लो लो मिठाई खाओ।
मिठाई क्यों,
मेरी फ्रेंड दीपाली की जॉब लग गई,
वाह गुड़ गुड़।
(एक महीने बाद)
अरे सोनालिका आज कल तुम दीपाली के बारे में कुछ नहीं बता रही, क्या हुआ।।
कुछ नहीं, जॉब लग गई न बीजी हो गई है वो।
(दस दिन बाद)
सोनालिका दीपाली की जॉब कैसी जा रही है।
नही पता रे, बात नही हुई।
(दो महीने बाद)
अरे सोनालिका तो फाइनली तुम्हे अपनी ड्रीम कम्पनी में जॉब मिल ही गई, बधाई हो।।
थैंक्स या
तो इस बार तो दीपाली पार्टी देगी है ना।।
उम्मम उसे अब तक बता नहीं पाई फोन करके ,, जबसे उसकी जॉब लगी उसने फोन नहीं किया तो मुझे आक्वर्ड लग रहा है, उसे फोन करना।
कोई नहीं, तुम फेसबुक अपडेट कर दो, तब तो उसकी कॉल आएगी ही।
(सोनालिका अपडेट करती है, पर दीपाली का फिर भी कभी कोई कॉल नहीं आता)
सोनालिका का बर्थडे
क्यों री दीपाली का आज कॉल नहीं आया, तूने तो उसके बर्थडे पे 12 बजे विश किया था।।
आएगा ना माँ आ जाएगा बीजी होगी कहीं
पर फिर दीपाली का कभी कोई कॉल नहीं आया।।
No comments:
Post a Comment