Thursday, January 30, 2014

तू लौट आया है You Are Back

 
 
 
 
 
कुछ बदल गयी हूं मैं,
कुछ निखर गयी हूं मैं। 
 
सब कहते है, मेरी आंखे बोलने लगी है। 
सब कहते है, मेरी रंगत कुछ निखरने लगी है। 
सब कहते है, मेरी मुस्कान कुछ कहने लगी है। 
सब कहते है, मेरे कदम हर पल थिरकने लगे है। 
 
कुछ बदल गयी हूं मैं,
कुछ निखर गयी हूं मैं। 
 
 
सब कहते है, हंसती हूं अब बिन बात मैं। 
सब कहते है, गाती हूं अब हर राग मैं। 
सब कहते है, झूमती हूं अब हर पल मैं। 
सब कहते है, नाचती हूं अब हर ताल मैं। 
 
 
कुछ बदल गयी हूं मैं,
कुछ निखर गयी हूं मैं। 
लगता है,
तू लौट आया है, अब। 
 
 
 

Sunday, January 19, 2014

तेरा होना…… Your Presence

 
 
 
तेरा होना…… 
कितना सुंदर था ना, तेरा होना।
प्यारा सा इक अहसास था, तेरा होना।
 
मेरे थार से रीते मन की बारिश था, तेरा होना।
मेरे सूखे केशों का महकता गजरा था, तेरा होना।
मेरे बेरंग आंचल का रंग था, तेरा होना।
मेरी इक जोड़ी आंखों का काजल था, तेरा होना।
 
तेरा होना
स्वर्गिक एहसाह था, तेरा होना।
जीवन की तलाश था, तेरा होना।
मेरा वजूद था, तेरा होना।
 
मेरे लबों पर खिलती हंसी था, तेरा होना।
मेरी सूनी कलाई की चूड़ियां था, तेरा होना।
मेरी खाली अंगूठी का हीरा था, तेरा होना।
मेरे पैरों में शोर मचाती पायल था, तेरा होना।
 
कितना खूबसूरत था, तेरा होना 
और अब 
कितना बेरंग लेकिन नया है,
तेरा ना होना।
 
 
 

Tuesday, January 14, 2014

किसने कहां कि Who Told You




किसने कहां कि
मेरी दुनिया के समंदर का एक कतरा पानी हो तुम
मेरी कतरा भर दुनिया का पूरा का पूरा समंदर हो तुम

किसने कहां कि
मेरे भरे पुरे गुलशन का एक फूल हो तुम 
मेरे इकलौते फूल मेरा, गुलशन हो तुम 
किसने कहां कि
मेरी रंगीन दुनिया का इक बूंद रंग हो तुम 
मेरी बेरंग जिंदगी का इकलौता रंग हो तुम 

किसने कहां कि
मेरी मुस्कुराहटों का का एक पहलू हो तुम 
मेरी मुस्कुराहट ही हो सिर्फ तुम 
किसने कहां कि
मेरे वजूद का एक हिस्सा हो तुम 
मेरा समस्त वजूद हो तुम 
किसने कहां कि
मेरे दिल के करीब हो तुम 
मेरा दिल ही हो तुम 
किसने कहां कि
मेरी खोज, मेरी तलाश हो तुम 
मेरी तपस्या , आराधना हो तुम 
किसने कहां कि
मेरे दोस्तों में से एक हो तुम 
मेरे इकलौते दोस्त हो तुम 
किसने कहां