Friday, February 24, 2012

Advantages and Disadvantages of Nuclear Power

Nuclear power is widely perceived as a dangerous technology. However, it is a significant source of power. Read on to know the pros and cons of nuclear power.



Everyone is familiar with Hiroshima and Nagasaki. America dropped atomic bombs on these Japanese cities. They demonstrated the power and destructive capability of the atom. However, nuclear technology is not limited to use in war. It is a major source of energy. Nuclear energy is produced by harnessing the power of the atom. The Sun and other stars are sustained by nuclear reactions. Manmade nuclear power is produced in nuclear reactors. Nuclear fission is used to generate nuclear power. Scientists are currently working on ways of using nuclear fusion to generate nuclear power.

A country like France meets 78% of its energy through nuclear reactors whereas a country like India gets only 3% of its energy through nuclear reactors. Presently nuclear power meets 15% of the world’s energy needs and there are over 400 nuclear reactors in the world. An interesting fact is that the US has not built any nuclear reactors since 1978. Here we look at the pros and cons of nuclear power.

Advantages of Nuclear Power

A single nuclear reactor can produce a substantial amount of power. A nuclear reactor produces much more power per unit weight of nuclear fuel than conventional energy sources like coal and oil. The production of nuclear power does not release carbon dioxide into the atmosphere and hence does not contribute to global warming.

The operating costs of a nuclear reactor are relatively low. It decreases dependence on pollution-causing fossil fuels. It results in a nation's reduced dependence on the costly foreign fuel.

Disadvantages of Nuclear Power

The technology used for generating nuclear power can also be used for producing nuclear weapons. The country of North Korea is a classic example of this. The technology still does not exist to use nuclear power in relatively smaller devices like automobiles. 

The waste products which are produced after generation of nuclear power and last for thousands of years, This is a significant polluting factor and there is the problem of safely disposing it. Accidents in nuclear reactors are much more devastating than the conventional energy plants. An instance of this is the 1986 Chernobyl incident. The water in the nuclear plant overheated and subsequently pressure built in one of the pipes, out of which one exploded. The accident was caused by low quality safety infrastructure.

Nuclear reactors are particularly vulnerable to terrorist attacks. The construction cost of a nuclear reactor is high. It takes a significantly long time to construct nuclear plants. At present, the reserves of uranium, a critical nuclear fuel, are limited in the world. Nuclear plant workers may be exposed to high levels of radiation, which can cause cancer and other ailments.

Developing nations like India and China are likely to use cheap and polluting substances like coal for their future energy needs. This will definitely aggravate the problem of global warming. Countries rich in nuclear fuel should supply them with it and countries possessing advanced nuclear technology should give it to them. I hope nuclear power becomes a safe and useful energy source in the future. Let countries invest money and time to improve upon this technology.

दोस्ती के रंग ..क्या होते हैं दोस्त

दोस्त याद नहीं आते हैं कभी, क्योकि भुला दिए जाते नहीं हैं दोस्त कभी.

दोस्त सिर्फ एक नाम एक इंसान नहीं होते  ,  जीने का एक तरीका होते हैं  
हर तकलीफ हर मुसीबत में  प्रेरणा होते हैं दोस्त , हर किसी से तुम्हारे  लिये लड़ने कों तैयार होते हैं दोस्त.  


जो लोग रिश्तों कों परिभाषित करना पसंद करते हैं उनके लिये एक पहेली होते हैं दोस्त. 
लेकिन वे जानते हैं  हर पवित्रता कों, प्रत्येक शुचिता कों.
प्रेमी प्रेमिका से अधिक प्रेम होता हैं  इस रिश्ते में और भाई बहन से अधिक दुलार 

वे  जानी दुश्मनों से भी ज्यादा लड़ते हैं , और लोग कहते हैं  कि उन्ही के ही कारण तृतीय विश्व युध्ध होगा 
उन्हें  कभी एक दूसरे से क्षमा नहीं मांगनी पड़ती  ना ही  कभी सफाई देनी पड़ती.

हा ये सच हैं कि जब कोई और अपने दोस्त कों रुलाता हैं तो खून की नदियाँ बहाने कों तैयार हो जाते हैं दोस्त. 

जब जब  अकेली होते हैं तो उनका  साया साथ होता हैं  जो विश्वास दिलाता हैं उन्हें  
कि उनके साथ  कुछ गलत नहीं होगा, और हुआ भी तो वो उनका  साथ देंगे  

दोस्तों के बीच  कभी कोई अहम कोई गर्व नहीं होता . 

कभी वे खुद कों दूसरे की कमी महसूस नहीं होने देते  क्योकि एक एहसास हैं हमेशा साथ होता हैं. 

 अगर वे एक दूसरे के लिये कुछ लिखने  बैठ गये  तो सारा आसमान भी कागज के रूप में कम पड जाता हैं 
फिर इतनी स्याही कहाँ से लायेंगे  ?
ना उतने अल्फाज होते हैं  कि अपने समर्पण, प्रेम और दुलार कों  परिभाषित कर सके.  

यह प्रेम हर बंदिश से परे हैं जो  ह्रदय कि अनमोल स्मृति हैं,
संजो कर रखा जाता हैं इसे ,वक्त की धुल नहीं मिटा पाती हैं इनको.

मर कर भी अमर रहते हैं ये ..रोज जीते हैं ये ...एक दूसरे की  सांसो के साथ  
नहीं याद आते हैं ये ....क्योकि नहीं भूला दिए जाते हैं ये  || 

मुम्बईकर हो गयी हूँ मैं


13 जुलाई  2010. 
कैसे भूल सकती हूँ मैं इस दिन कों ? 
यही दिन था जब मेरा वियोग लिखा था विधाता ने . धरती धोरां री से , रेट के टीबों से , बनास की धारा से.
सुबह हुई . लेकिन मेरे लिये ये सुबह हर दुसरी सुबह से अलग थी..
शयद आँखों में ढेर सारे आंसू थे, जिन्हें रोक रही थी मैं कोशिशे करके .
ना जाने कितने लोग दिन भर मिलने आए. किसी से नही बोल पायी मैंने.
मेरी अपनी मा तक से भी नही बोली एक भी शब्द ताकी आदत पड सके उससे बोले बिन रहने की..

घड़ी में शाम के ४ बजे थे ... बैग पैक था...माँ मुझे छोड़ने आना चाहती थी.
पर मैं ही नही चाहती थी..
पॉप्स के साथ स्टेशन पहुची ..दिल में तूफ़ान था..
समझ नही पा रही थी कैसे रिएक्ट करू ? अपना ख्वाब सच होने की खुशी मनाऊ या जोर से रोऊ 
पापा कों यू देख रही थी मनो वो मेरा किडनेप करके मुझे दरिया में फेकने जा रहे हो.
धीरे से बोला मैंने "नही जाना मुझे मुंबई" पर शायद उन्होंने सुना नही. 

रात साढ़े दस की ट्रेन थी मावली से ...दिल में तूफानों की होली जल रही थी.
लेकिन मैं थकी हुई थी. शायद अपनी धरती माँ कि गोद मैं जी भर कर सोने का लुफ्त उठा लेना चाहती थी.
कब आँख लगी पता नही...या शयद मैं खुद का सामना नही कर सकती थी.इसलिए उठी हि नही. 

दिन के ढाई बजे बांद्रा टर्मिनस उतरी .... १४ जुलाई का दिन था वो. 
अब से पहले बीसीयो बार मुम्बई आई थी. लेकिन इस बार मायानगरी कुछ अलग लगी.
शायद मेरी आँखों में सजे सपने इसके रंग कों और भी रंगीन बना रहे थे. 

यहाँ कई लोगो कों जानती थी मैं 
लेकिन अब उन सब के साथ एक रिश्ता जोड़ना था ..उन्हें अपना बनाना था.
अपनी जिंदगी कों नए लोगो के साथ जुड़ कर सजाना था.
कई नए लोग मिलेंगे अब ...अब यही मेरी कर्मभूमि है. सोच कर रोमांचित थी मैं. 

समय पंख लगा कर उड़ा ..पता ही नही चला कब एक साल पूरा होगया ...
आज पीछे मुड कर देखती हूँ तो सोचती हूँ इस शहर ने कितने  एहसान किये मुझ पर 
क्या क्या नही दिया ...

आज कुछ हूँ शयद ये कह सकती हूँ ...माटी माँ मुझ पर गर्व कर सके इस लायक बन पाउंगी ये विश्वास है.
कल ही लवीना फोन पर कह रही थी...."क्या तू वही है जो एक साल पहले यहा से गयी थी...नही ..तू वो नही है कितनी बदल गयी है तू
हाँ मुम्बईकर हो गयी हूँ मैं ....इस शहर से प्यार हो गया है मुझे. 
कृतग्य हूँ मैं इसके दिए उपहारों की 
वो शहर जिसने मुझे खुद का नाम दिया... पहचान दी.
प्यार और समर्पण के मायने सिखाए .... एक साल में मुझे सब कुछ दिया 
माँ मुम्बा देवी ..तुम्हारा लाख लाख धन्यवाद जो तुमने मुझे अपने आंचल  कि छाव दी.
मुम्बई.... शुक्रिया मुझे खुद में मिलाने और अपना बनाने के लिये.

Friday, December 16, 2011

Ready for reliving those moments


Ashita always keeps a distance from household thing...This is the only thing Mom hate about her..
She cn't help she is a tom boy after all ( As peoples says ) 
May be behind the strict face of a hardcore journalist  that girl hiding some where...

Some time she just love to come out. 
It happened today....During the cleaning of the room ( household work definitely ) found her note book.

This is not just a notebook this is a friend a companion of the hard & exciting days...
the very first page was all about  the E'mail Id's & Website addresses.
All kind of journalism institutes their  contact numbers, addresses  & all.    

Date  :- 01-05 last day of BAF exam ....Evening at CHETAN's place making a list of all the institutes who provides the Journalism courses ...Whole night checking dates & all 

Till the 28th page The book was appearing like a job consular's  diary...Every page about a new college A new institute.. rules Regulation, fee & all 

made me realize how much she was crazy for this...The lust..The passion..The determination 

Date :- 06-06 Trip to Delhi...Bhartiya vidhya bhawan...The very first interview of my life.
When i realized what makes me Me
What is Ashita

 First time a guy openly + cutely  flirted ..&. I just told myself "welcome to the Metropolitan cities"
( Abhi Sinha I want you to read this line )
Cant Forget The lady VIBHA RAO who told me that Small town girl are good for nothing
O yea ? Really ?
Watching yourself on a television set was the best thing till the date :)
Cnt forget the Metro train too
Chnadni chauk, Pagalpanti on Lal kila & Paranthe wali gali

All the time was with Daddy...This was the first time when we spent 4 days together Otherwise we used to meet after 3 -4 moths....
Remembering  the shine in your eyes When you welcomed me in front of the gate..You was sure that your SHER BETA will win....I was scared...Worried ..But you was sure 
Finally it happened Ashi got selected.....I asked "papa Delhi me rehne ki yavastha kaise hogi" & he replied "ye to Delhi hai tu bol to London Paris me bhi kuchh kar hi lenge" 

Date :- 22-06 gave my CET at my second home...My very own Mumbai....Got highest  too...was so excited. 

From page number 29 to the last page...page number 50 
It was all about how Daddy used to teach me about the Mumbai local...the routs 
"From Chanri road get a slow for Santacruz get a Auto reach Kalina"

Ashita smiled....How funny it is....
NO
Its your love Daddy..Mwaah to you 

Where is Mom...The lady who was miles away...Dreaming for the better life of her Daughter 
Love you both 

Daddy gave me a few contact number with a mark 
CONTACT IN EMERGENCY 
They are not just a few figures for me 
These peoples got a beautiful place in my heart 
Dinesh uncle...Leenna mumma.....Dipak uncle....Sharada aunty...falguni didi....Mohini..Chhaya 
BUT 
One name..his number I still have 
My fingers stopped there upon his name...
Angel :) 
The one who made me feel all the things novels talk about & film shows about.
The one cuz of whom I felt like Any  Elizabeth bennet, Portia or Shankuntala
The one Whom i considered as my Dushyant ...My Yaksha...My Udayan 
Because he made me fascinated. 
 I felt like  Shakuntala....Yakshini..Or Swapanawasavdatta...


A tear dropped on his name
With a smile hugged  the book 
kissed the book 

Ready for reliving  those the moments.... 
They are precious...
It makes me realize The difference in Ashita
That one note book ..My best friend during struggle....

LAST PAGE 
yess It was very familiar 
It was about The "AD" brand  
Im not lost..
You inspired me again 
You filled me with NEVER SAY DIE attitude
You gave me the courage 
You made me young 
You gave me the same old spirit 

Ashita is the same one now With the same dream 
Im gonaa make AD the best brand evaaaa :) 


Thursday, October 27, 2011

कितना बदल गया है सब कुछ


कितना बदल गया है सब कुछ.

वो बचपन भी कितना हसीं होता था. तब ना कोई चिंता ना कोई फिकर. 
मस्तमौला से हवाओं के साथ उड़ना और मछलियों के साथ तैरना. 
कहां गया वो सब.....पीछे छूट गया वो सब...

उसने नही छोड़ा.. मैं ही उसे छोड़ आई...

वो बात बात पर इठलाना पतंगे की तरह हवा में उड़ना...ठिठकना..ठहरना और फिर उड़ जाना 
बचपन था वो...मदमस्त बचपन 
जिसे चाहकर भी फिर से नहीं पा सकता कोई ...
वो मासूमियत ..वो भोलापन 

उसकी जगह रोजमर्रा की भागदौड और दौडधूप ने ले ली.

तब खेलते हुए गिर पड़ने और चोट लगने पर भी गम नही होता था. 
अब ना जाने कौनसा खेल कब गम देदे, पता ही नहीं चलता.
तब खुशी से भी आंसू लुढक पड़ते थे और गम से भी...

तब दोस्तों  के टिफिन से सब्जी चुरा कर खाना एक उपलब्धि होती थी. 
तब गलियों  में दौड लगाना और जीतना विश्वविजेता की सी अनूभूति देता था. 
तब  खेतों के आम चूसना एक बेहतरीन एहसास होता था. 

बचपन छूट जाता है....ना हम उसे दुबारा जी पाते है. ना ही जीने के बारे में सोच पाते है. 

अपने ही दिखावे और आडम्बर की आड में अपने ही वजूद कों खो देते है. 

तब गम का सिर्फ एक मतलब होता था.. जोर से रो लेना. 
लेकिन अब उन आंसुओं कों पलखो में सजाने से पहले अपनी ही मुस्कुराहटो से धोना पड़ता है.

तब सिर्फ कम नंबर आने  पर,  होमवर्क ना करने पर और मेच हार जाने पर रोना आता था. 
आज कोई कारण  नही होता....
बरबस ही अपनेपन में किसी से लिपट जाते है और फिर याद आता है कि हम गलती कर बैठे. 

तब सिर्फ एक ही डर होता था कि कोई बस्ते में से चुरा कर हमारी चोकलेट ना खा जाए. 
अब उस चोकलेट की जगह हमारे खुद के वजूद ने ले ली है. 

तब माँ के बिना अँधेरे में चलने से डर लगता था. 
लेकिन अब खुद की ही परछाई से भय लगता है.....ना जाने कब दगा देदे.

तब अगर कोई प्यारा दोस्त एक घंटे बात नहीं करता है तो हम रो रो कर उसे मनाते है..
ना जाने कब उसकी जगह अहम ने ले ली और हम रूठो कों मनाना ही भूल जाते है. 

तब अगर कोई गुस्सा करता भी था तो अपनी मासूम सी मुस्कराहट से उसे मनाने की अदा हम जानते थे. 
अब हम खुद ही वो अदा भूल गए....

तब राह चलते किसी बुजुर्ग कों राह पार करना हमारा पहला धर्म होता था, 
भले ही एक्जाम ही क्यू ना छूट जाए. 
आज इंसानों की भीड़ में कुछ यू गम हुए कि किसी कों राह पार कराना ही भूल गए. 

तब मन में एक उमंग थी...जो आज भी होती है और हमेशा रहेगी..
लेकिन उसके साथ कई ऐसी चीजे जुड़ आती है ....जो हम नही चाहते.

लेकिन यही तो विशेषता है कि हम उन सभी तो आत्मसात कर लेते है...
ना टूटते है ना डिगते है....बस चलते रहते है 

क्युकी हमारे बचपन ने सिखाया है हमे कि, चलने की कोशिशो में कई बार गिरोगे तुम..
लेकिन घबराना मत...
फिर उठ खड़े होना ..
क्योकि इस बार चल पड़ोगे तुम. 

Tuesday, October 4, 2011

वास्तविक भागवत तो तुम हो राधिके

वास्तविक भागवत तो तुम हो राधिके
किसे तुम्हारे सौभाग्य पर, मूर्त हुआ है समस्त आर्यावर्त.
तुम्हारे सिन्दूर के मूल्य पर जीवित रहा है समस्त भारत वंश.

राधा, कृष्ण प्रिया हो तुम, अपने समस्त रोम में तुमने कृष्ण कों जिया है.
उससे सच्चा प्रेम किया तुमने,
इसलिए कर्म के पथ पर उसे अग्रसर करवाकर देवता बना डाला तुमने.
उसे योगेश्वर बना डाला और स्वयं एक विरहणी ही बनी रह गयी.

तुम चाहती तो अक्रूर के रथ के सम्मुख आकार कृष्ण कों रोक लेती.
तुम प्रेयसी हो, नैनो से नैन मिला कर कहती "ना जाओ कान्हा"
तो क्या जा पाता तुम्हारा कृष्ण

यमुना के किनारे, सघन कुंजो में उसकी बांह पकड़ कर उसे कहती
"कान्हा मैं कैसे रहूंगी रे, ना जा" तो ना जा पाते कृष्ण
उसी गोकुल में रह जाते यशोदानंदन.

गायें चराते, वत्सो के संग दौड़ते और माखन चुराते रह जाते कृष्ण
गीता के समरांगण में अर्जुन कों "कर्मण्ये वाधिकारस्ते" का उपदेश देने वाले द्वारिकाधीश से वंचित हो जाता ये जग

अधर्मियो और पापियों के विनाश से वंचित रह जाता ये जग
महर्षि व्यास के अद्वितीय काव्य कों कोई गति नही मिल पाती जो तुम नही होती राधिके.

तुम स्वयं प्रेम की देवी हो राधिके, तुम्हारे अश्रु देख कर भी ना पिघल सके ऐसा पत्थर कौन होगा.
विकल, व्यथित हो तुमने अपने कान्हा कों कर्म के पथ पर विदा किया.
और स्वयं समस्त जीवन किया तो सिर्फ विरह की पीर कों सहन,
लेकिन कभी कोई उल्हाना नही दिया.

कृष्ण द्वारिकाधीश होगये, उन्हें पटरानियां थी, वैभव था.
परन्तु तुम ना थी राधिके,
 फिर भी तुम्हारा प्रेम शक्ति बनकर कान्हा कों कृष्ण बना रहा था.

तुम्हारी हर वेदना, हर अश्रु के साथ कृष्ण के लिये प्रार्थनाए निकलती थी.
तुम्हारा ही  तो प्रेम उसकी प्रेरणा था राधिके. उसकी शक्ति था, उसकी सामर्थ्य था,
तुमने उसे योगीराज, द्वारिकाधीश कृष्ण बनाया.

अपने प्रेम के मूल्य पर मनुष्य की कई संततियो पर उपकार किये तुमने.
उन्हें एक आराध्य दिया पूजा के लिये,
 परन्तु उस आराध्य की आराधना भी तुम हो और उसकी वास्तविक आराध्य भी तुम.

ना पांडव विजय सुनिश्चित होती, ना किसी दुष्ट जरासंध या कंस का संहार होता,
पृथ्वी यू ही पाप के बोझ से दबी जाती राधिके जो तुम ये त्याग ना करती.
समस्त मानवता की रक्षिका हो तुम.

श्रीमदभागवतमहापुराण और भगवदगीता का मूल हो तुम
समस्त वेद, पुराणों और उपनिषदों का सार हो तुम.
राष्ट्र और  राष्ट्रीयता की रक्षिका हो तुम.
तुम्हारी प्रेम के मूल्य पर द्वापरयुग कृष्ण का युग बन पाया.

वास्तविक भागवत तो तुम हो राधिका.
किसे तुम्हारे सौभाग्य पर, मूर्त हुआ है समस्त आर्यावर्त.
तुमने बनाया है कान्हा कों कृष्ण.
तुम महादेवी हो राधिके...वास्तविक भागवत तो तुम हो राधिके





Tuesday, September 27, 2011

तेरी याद भी मेरा कितना ख्याल रखती है


कोई शिकवा नही शिकायत नहीं, तुने जो ख्याल किया है, उनका सब एहसान है.
अकेले खुद कों कहना खुद की वफाई से बेवफाई  है.
अकेली मैं हूँ ही कहां, तेरी याद हर दिन, हर पल मेरे साथ है.
तेरी याद ही मेरा कितना ख्याल रखती है.
भीड़ में, तन्हाई में, रातो के अँधेरे में, दिन के उजालो में कहीं मुझे अकेला नहीं छोडती है.
तेरी याद भी मेरा कितना ख्याल रखती हैं. हर वक्त मेरे साथ रहती है.
सुबह जब आँख भी नही खुलती है, तेरी याद आकर मेरी जुल्फों कों सहलाती है. बड़े प्यारे से उठाती है.
ज्यो ही ये याद आता है कि अब तू पास नही है. अकेलेपन का नाग डस जाता है, तब तेरी याद बड़े प्यार से पास आके मेरे होठो पे मुस्कराहट छोड जाती है.
काम से जब मन उछट जाता है, तो तेरी याद आकर फिर से मेरी प्रेरणा बन जाती है.
जब नींद नहीं आती तेरी याद मेरी सहेली बन कर सारी रात जागती है. मुझे नए नए किस्से कहानियाँ सुना जाती है.
जब जब आँखों से आंसू गिरते है तो तेरी याद बड़े प्यार से पास आकर मेरे ही आँचल से मेरे आंसू पोछ जाती है.
जब दिल चाहता है कि उड़ कर तेरे पास आजाऊ, तेरी याद मेरे पास आजाती है.
तेरी याद भी मेरा कितना ख्याल रखती है.
जब भी लगता है अकेली हूँ, तनहा हूँ, तेरी याद मेरी बाजुओं में समाकर मेरी सांसो कों तेरी खुशबू  से  भर जाती है.
जब भी लगता है तुम होते तो यू होता, तुम होते तो यू ना होता, तुम्हारी याद तुम्हारे वजूद का एहसास करा जाती है.
जब भी लगता है अब मेरा क्या है? तुम्हारी याद बड़े प्यार से मुस्कुराकर बताती है कि मेरे पास क्या नही है? सब कुछ तो है.
कितना ख्याल रखती है तुम्हारी याद. मुझे कही अकेला नही छोडती याद तुम्हारी. तेरी याद भी मेरा कितना ख्याल रखती है.